खेतों में कंबाइन मशीन से गेहूं काटते समय ड्राइवर को करंट लगा।
सिरसा जिले के कंवरपुरा गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गेहूं की कटाई के दौरान कंबाइन के ड्राइवर की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया है। परिजनों के बय
.
जानकारी के अनुसार, सूचान गांव का 40 वर्षीय गुरदेव सिंह सोमवार शाम को कंवरपुरा के खेतों में कंबाइन मशीन से गेहूं की कटाई कर रहा था। यहां खेत के ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही है। बिजली लाइन के तार काफी नीचे हैं। गुरदेव का ध्यान लाइन की तरफ नहीं गया और कंबाइन मशीन बिजली की लाइन से टकरा गई।
इस दौरान बिजली की सप्लाई चालू होने के कारण पूरी मशीन में करंट आ गई। गुरदेव को इससे तेज करंट लगा। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। डिंग थाना पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेज दिया। मंगलवार सुबह परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।