हरियाणा के सिरसा जिले में गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना हुई। गांव माखोसरानी और कैंरावाली के गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई। आग ने 125 एकड़ में फैले खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना सुबह 11 बजे गांव माखोसरानी के रामजीलाल श्योराण के खेतों में हुई।
.
टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास
आग की सूचना मिलते ही तीन गांवों के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर और पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में दमकल विभाग की गाड़ी ने भी आग पर काबू पाया। हादसे में एक न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया। ट्रैक्टर ड्राइवर हीरा सिंह आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
आग लगने से जला ट्रैक्टर।
सरकार से मुआवजे की मांग
रामजीलाल श्योराण, मांगेराम पूनियां, मांगेराम कासनियां, रमेश कुमार, लीलूराम कड़वासरा और भरत पूनिया समेत कई किसानों की फसल जलकर राख हो गई। प्रभावित किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंचती तो नुकसान कम हो सकता था। सिरसा जिले में फसल कटाई के मौसम में आग की कई घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अभी तक इन पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो पाया है।