सिरसा के डबवाली में बादाम खेड़ा पेट्रोल पंप के पास हादसे के बाद पुलिसकर्मियों के आई कार्ड किए गए बरामद।
हरियाणा के सिरसा जिले में भारतमाला रोड पर डबवाली के बादाम खेड़ा पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ। गुजरात पुलिस की गाड़ी की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस हादसे में गुजरात के तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक पुलिसकर्म
.
जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार सुबह 5.30 बजे की है। गुजरात पुलिस की टीम किसी मामले की शिनाख्त के लिए डबवाली क्षेत्र के वेडिंग खेड़ा आई हुई थी। जैसे ही उनकी गाड़ी बेडिंग खेड़ा के पास पहुंची तो एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
एक पंजाब नंबर की मिली नंबर प्लेट
सदर थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश के अनुसार, दुर्घटना स्थल से एक पंजाब नंबर प्लेट मिली है। पुलिस इसी के आधार पर अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी है। अभी मामले में जांच चल रही है।

सिरसा में डबवाली में बादाम खेड़ा पेट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट के बाद मौके से जानकारी जुटाते हुए पुलिसकर्मी व मौजूद अन्य लोग।
गुजरात पुलिस को दी सूचना
अभी डबवाली सदर थाना पुलिस मौके से हादसे की असली वजह की जानकारी जुटा रही है। इसकी सूचना गुजरात पुलिस को भी दे दी गई है। जल्द ही अन्य पुलिस अधिकारी भी डबवाली पहुंचने वाले हैं।

सिरसा में डबवाली में बादाम खेड़ा पेट्रोल पंप के पास हादसे के बाद जानकारी जुटाते हुए डबवाली पुलिस।
एक एएसआई बुरी तरह घायल
डबवाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान चिकित्सकों ने तीन पुलिसकर्मियों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद तीन पुलिसकर्मियों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है। एक एएसआई बुरी तरह से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सिरसा में डबवाली में बादाम खेड़ा पेट्रोल पंप के पास हादसे के बाद जानकारी जुटाते हुए डबवाली पुलिस।
हादसे की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे
डबवाली में हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग भी वहां पर पहुंच गए है। ऐसे में सभी में चर्चा है कि हादसे की असली वजह क्या है। प्राथमिक जानकारी में पुलिस भी पूरी तरह से कुछ बता नहीं पा रही है। ऐसे में गुजरात पुलिस के पहुंचने पर ही पता चल पाएगा।