पुलिस की गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपी
सिरसा पुलिस ने शमशाबाद पट्टी क्षेत्र में हुई चोरी का मामला सुलझा दिया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में नकौड़ा तहसील रानियां के रहने वाले पवित्र उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है।
.
घटना 29 फरवरी को हुई थी, जब पीड़ित परिवार राजस्थान में एक शादी समारोह में गया हुआ था। जब वे 1 मार्च को वापस लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ था। चोर घर से सोने की चेन, कंगन, मंगलसूत्र, एक चांदी का कड़ा, दो गैस सिलेंडर, एक एलईडी और लगभग 60 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए थे।
थाना शहर सिरसा की जेजे कालोनी पुलिस चौकी की टीम ने जांच के दौरान मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को शिव चौक सिरसा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।