Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeहरियाणासिरसा में बच्चे के साथ सुसाइड करने पहुंची महिला: ओटू हेड...

सिरसा में बच्चे के साथ सुसाइड करने पहुंची महिला: ओटू हेड इंचार्ज ने बचाई जान, चोरी के इल्जाम से आहत होकर उठाई कदम – rania News



ओटू हेड ओम प्रकाश के साथ बैठी महिला व उसका बच्चा

सिरसा जिले के रानियां में एक महिला अपने 5 वर्षीय बच्चे के साथ आत्महत्या करने चौधरी देवीलाल ओटू वीयर ब्रीज पर पहुंची। जिसे ओटू वीयर के हेड इंजार्ज ने देखा तो उसकी जान बचा ली। ओटू हेड ओम प्रकाश ने इससे पहले भी कई लोगों की जान बचा चुके हैं। जिसे लेकर जि

.

ओटू हेड को हुआ महिला पर शक जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को सिरसा के प्रवीण कौर पत्नी मंगल सिंह निवासी सिरसा गली नेकीराम गुर्जर वाली से अपने 5 वर्षीय बच्चे को साथ लेकर पहुंच गई। ओटू हेड पर पहुंचकर महिला इधर-उधर घूमती रही, उनकी हरकत को देखते हुए इंचार्ज ओम प्रकाश को शक हो गया कि ये कहीं कोई गलत कदम उठाने की तो नहीं सोच रही!

महिला पर दुकान मालिक ने लगाए 3 लाख चोरी के आरोप उक्त महिला ने मौका देखकर अपने बच्चे सहित शेरां वाली नहर में छलांग लगाने की कोशिश करती, इससे पहले ही उन्होंने महिला को बच्चे सहित सहित पकड़ लिया। इस मौके पर गुरमीत सिंह मेट विपिन कुमार बेलदार सतबीर सिंह मेट कुलवंत सिंह मेट भी मौजूद रहे। उनकी सहायता से महिला व बच्चे को केबिन में बैठाया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस को भी घटना की सूचना दी। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने अपना नाम प्रवीण कौर बताया। महिला ने बताया कि उसका पति और वो, दोनों सिरसा में एक बेकरी की दुकान पर नौकरी करने का काम करते हैं। बेकरी संचालक ने उन पर 3 लाख रुपए चोरी का आरोप लगा दिया, जिससे आहत होकर वह अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए ओटू पहुंची थी। इस मौके पर महिला पुलिस ने पहुंचकर उससे पूछताछ की और सुलह करवाने के लिए पुलिस थाना रानियां में ले गई। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular