सिरसा में भाई कन्हैया आश्रम द्वारा डाली गई नींव तोड़ता जेसीबी ड्राइवर।
हरियाणा के सिरसा शहर में हाथी पार्क के पास भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के बनाए गए टेम्परेरी टीन शेड की जगह किए जा रहे कंस्ट्रक्शन को नगर परिषद की टीम ने वीरवार को तुड़वा दिया।
.
जेसीबी की मदद से नींव और बनाई गई दीवार को तोड़ा गया। साथ ही काम को भी रुकवा दिया गया। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्यों ने कंस्ट्रक्शन तोड़ने की परमिशन मांगी। इसको लेकर अधिकारी से सवाल-जवाब भी किए गए। मगर अधिकारी यही कहते रहे कि पहले कंस्ट्रक्शन करने की परमिशन दिखाएं, उसके बाद तोड़ने की परमिशन दिखा देंगे। दरअसल, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट की एम्बुलेंस इस शेड के नीचे खड़ी की जाती थी। यह शेड कई सालों से यहां बना हुआ था। ट्रस्ट की ओर से निशुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करवाई जाती है।
सिरसा में नींव तोड़ते हुए जेसीबी ड्राइवर।
दस दिन पहले भी रुकवाया था काम नगर परिषद के पालिका अभियंता (एमई) अनिल मोहिल ने बताया कि, यहां भाई कन्हैया सेवा ट्रस्ट का टेम्परेरी टीन शेड बनाया हुआ था। उसका लेंटर लगाने की परमिशन मांगी गई थी। मगर अब सारा शेड हटाकर नए सिरे से बिल्डिंग बनाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।
सरकारी भूमि पर इस तरह तब तक कंस्ट्रक्शन नहीं किया जा सकता है, जब तक भूमि ट्रांसफर नहीं की जाती। इस कंस्ट्रक्शन की कोई परमिशन नहीं ली गई। दस दिन पहले उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आया था। इसके बाद कंस्ट्रक्शन के काम को रुकवा भी दिया गया था। मगर अब दो दिन पहले फिर से काम शुरू कर दिया गया। इसके बाद जेसीबी साथ लाकर किए गए निर्माण को तोड़ दिया है।

आश्रम के सदस्यों को कार्रवाई के बारे में बताते एमई अनिल मोहिल।
यह बोले, आश्रम के सदस्य
भाई कन्हैया आश्रम से जुड़े सदस्य कुलदीप ने बताया कि नगर परिषद ने कंस्ट्रक्शन तोड़ी है। हमने कागजात दिखाए हैं, जिसमें परमिशन मिली हुई है। ना तो हमारे को कोई नोटिस मिला है। बिना फाउंडेशन के लेंटर नहीं डाला जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बेसमेंट को तो भर दिया गया था। नींव मजबूत नहीं होगी तो लेंटर कैसे डालेंगे। अब प्रशासन की सारी औपचारिकताएं पूरी करके ही आगामी काम किया जाएगा।