सिरसा के संत नगर में जेसीबी से भाजपा नेता के घर के बाहर से रैंप को तोड़ते हुए। साथ में भाजपा नेता व ठेकेदार व अन्य लोग।
सिरसा में एक भाजपा नेता का ही कब्जा मिला है। भाजपा नेता ने गली में अपने घर के बाहर गली की जगह में लंबा रैंप बनाया हुआ था। जिसे नगर परिषद व प्रशासन की टीम ने तुड़वा दिया गया। इसके अलावा गलियों में बाकी घरों के बाहर से कब्जा छुड़वाया जाएगा। एक नहीं सभी ल
.
वहीं भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा बोले कि इससे सभी लोगों को फायदा होगा। दो से तीन फुट तक कब्जा गली में चल जाता है, लेकिन 10-10 फुट तक कब्जा सहन नहीं होगा। ठेकेदार बोला कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है। पहले सभी मीटिंग कर फैसला लें, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। जो कानून के दायरे में आती है, उसे तोड़ा जाए।
सिरसा के संत नगर में भाजपा नेता के घर के बाहर से जेसीबी से रैंप को तोड़ते हुए।
भाजपा नेता का रैंप टूटा तो आगे आए लोग इस दौरान गली के सभी लोग और पड़ोसी लोग वहां पर पहुंचे। जब भाजपा नेता का ही चबूतरा या रैंक तोड़ा गया तो सभी खुश नजर आए। ऐसे में सभी आगे आए और बाकी लोगों ने अपने घर से चबूतरे तुड़वाने पर इन्कार नहीं कर पाए। लोग बोले कि शहर में जो छोटी कॉलोनियां है, उनमें भी कब्जे हटाया जाए।
40 फुट गली है, जिसमें 14 फुट मिला कब्जा
संत नगर निवासी बोले कि जहां 40 फुट की गली है, वहां 16 फुट छोड़ रखी है। गली में एक साइड में घरों के बाहर रैंप तोड़ दिए गए हैं, लेकिन दूसरी साइड से किसी के घर का रैंप नहीं तोड़ा। लोग मकान ऊंचा बना लेते हैं। इसकी एवज में घर के बाहर लंबा रैंप बना लेते हैं।
लोग बोले- यह 33 फुट की गली कुछ लोग यह बोले कि 33 फुट की गली है। पहले इसे 19 फुट की बना दिया। खाली देख लोगों ने कब्जे कर लिए। अगर उसी समय 33 फुट की गली बनी होती तो कब्जा होता ही नहीं। लोग बोले कि अतिक्रमण है तो पहले ही प्रशासन को देखना चाहिए। कब्जे के समय रोका होता तो आज यह ऐसा नहीं होता।