हरियाणा के सिरसा शहर में चल रहे नगर परिषद चुनाव में भाजपा ने जहां पूरी ताकत झोंक रखी है, वहीं कांग्रेस की ओर से विधायक गोकुल सेतिया चुनाव प्रचार मैदान में अकेले पड़ गए हैं। कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने के एक सप्ताह बाद भी स्थानीय नेताओं ने कांग्रे
.
गौरतलब है कि सिरसा नगर परिषद के चुनाव में 7 उम्मीदवार मैदान में उतरे हुए हैं। इनमें से पांच प्रमुख पार्टियों की टिकट पर जबकि दो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी से शांतिस्वरूप बाल्मीकि, कांग्रेस से जसविंदर कौर, जेजेपी से प्रवीण तुर्किया, इनेलो से ओमप्रकाश, आम आदमी पार्टी से कविता नागर जबकि निर्दलीय राजकुमार उर्फ राजू व अशोक चिंडालिया हैं।
बीजेपी ने इनको लगाया चुनाव में
बीजेपी की ओर से कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व विधायक दुड़ाराम, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, हरियाणा सरकार में हरकोफैड के चेयरमैन वेद फुलां, पूर्व सीएम के राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा तक को चुनाव प्रचार में जुटा दिया गया है। पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल भी मंचों के जरिए भाजपा के कार्यक्रमों में सक्रियता दिखा रहे हैं।
बीजेपी उम्मीदवार के साथ सभा में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, पूर्व राज्यपाल प्रो.गणेशीलाल, पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, हरकोफैड चेयरमैन वेद फुलां व अन्य नेता।
कांग्रेस के इन नेताओं की दूरी
कांग्रेस की लोकसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा, पूर्व सांसद अशोक तंवर, टोहाना के विधायक और चुनाव प्रभारी परमवीर सिंह, पूर्व मंत्री प्रो.संपत सिंह के बेटे और सह चुनाव प्रभारी गौरव संपत सिंह, जिला प्रभारी बजरंग दास गर्ग, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के ओएसडी रहे डा.केवी सिंह, प्रमुख नेता राजकुमार शर्मा जैसे नेताओं की चुनाव प्रचार से दूरी बनी हुई है। चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी तो एक दिन यहां बैठक लेने के बाद दोबारा नहीं आए।

प्रचार अभियान में जसविंदर कौर के साथ विधायक गोकुल सेतिया।
जेजेपी से दुष्यंत चौटाला एक बार भी नहीं आए
जेजेपी प्रत्याशी प्रवीण कुमार तुर्किया उर्फ लक्की चौधरी ने भी नामांकन भरा हुआ है। उनके लिए अभी तक सार्वजनिक रूप से पार्टी प्रमुख डा.अजय चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, पूर्व विधायक नैना चौटाला, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र लितानी तक ने भी प्रचार नहीं किया है।
इनेलो के बड़े नेता भी नहीं दिखे
इनेलो की ओर से नगर परिषद के रिटायर्ड कर्मचारी ओमप्रकाश कमेटीवाला को नगर परिषद के चेयरमैन पद पर उम्मीदवार बनाया गया है। ओमप्रकाश के भी नामांकन भरवाने सिर्फ विधायक अर्जुन चौटाला पहुंचे थे। उसके बाद से प्रचार में न अभी तक पूर्व विधायक अभय चौटाला दिखे हैं और न ही जिला परिषद चेयरमैन कर्ण चौटाला।