तेजधार हथियार। प्रतीकात्मक फोटो।
सिरसा शहर में एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया। इस दौरान युवक को सिर, हाथ व पांव और शरीर काफी गंभीर चोटें आई। इस कारण युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद सहित चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर
.
पुलिस को दी शिकायत में सिगीकाट मोहल्ला निवासी अमित उर्फ टिंटू ने बताया कि आठवीं तक पढ़ा है। सोमवार सुबह 9 बजे वह अपने घर से बहन के घर जागरण या जगराता में जा रहा था। जब वह मेला ग्राउंड में माता के मंदिर के पास पहुंचा तो सामने से तीन-चार युवक आ रहे थे। उसमें मेला ग्राउंड निवासी रोहित, भारत नगर निवासी विपिन और प्रीत नगर निवासी हिमांशु व अन्य रास्ते में मिल गया।
रोहित ने आते ही अपने हाथ में लिया तेजधार हथियार उसके मुंह पर मारा। साथ ही विपिन ने भी उसके हाथ पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। हिमांशु व अन्य लड़के ने काबू न पाया तो उसके हाथ पर डंडा मारा और एक अन्य लड़के ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और थप्पड़-मुक्के मारने शुरू कर दिए।
जब उसने बचाव शोर-शराबा किया तो वह सभी मौके से फरार हो गए। इसके बाद उसके चाचा मनोज ने उसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद शहर थाना पुलिस को सूचना दी गई।
अनफिट होने से देरी से दर्ज हुए बयान
ऐसे में घायल अमित को चोटें ज्यादा थी, जिस कारण बयान दर्ज नहीं हो सकें। घायल अमित को ऑपरेशन होने के एक दिन बाद होश आया। तभी पुलिस ने घायल के बयान किए। अभी मामले में हमलावरों की तलाश जारी है। जल्द ही आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पता लगाया जाएगा।