Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeहरियाणासिरसा में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए 16.66 लाख: विधानसभा...

सिरसा में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए 16.66 लाख: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, राज्य की सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध – rania News



सिरसा में पुलिस वाहनों की चेकिंग करती हुई

आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिरसा पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान जिला पुलिस ने शहर सिरसा के रंगड़ी रोड तथा ऐलनाबाद के डबवाली रोड क्षेत्र से कुल 16 लाख 66 हजार 115 रुपए की राशि बरामद कर आ

.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल,सिरसा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रगड़ी रोड सिरसा क्षेत्र से ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ. संजय कुमार की मौजूदगी में तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों के कब्जे से 11 लाख 16 हजार 115 रुपए की राशि बरामद की है। मोटरसाइकिल युवकों की पहचान वीरेंद्र पुत्र राजवीर निवासी गांव फरमाई कला और तुषार पुत्र चंद्र मोहन निवासी हाउस नंबर 416 नजदीक सुभाष चौक सिरसा के रूप में हुई है ।

बाइक सवार से जब्त हुई 4 लाख की राशि

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि एक अन्य घटना में ऐलनाबाद थाना की पुलिस टीम ने ऐलनाबाद से डबवाली रोड पर चेकिंग के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट संदीप यादव की मौजूदगी में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति बलजिंदर पुत्र सतनाम निवासी अमृतसर कला के कब्जे से 4 लाख रुपए की राशि तथा स्कॉर्पियो गाड़ी सवार राजेश कुमार पुत्र गुरसेवक निवासी मलोट ,पंजाब के कब्जे से 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि बरामद की है।

पूछताछ में नहीं दे सके जवाब

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, इसलिए चुनाव आचार संहिता के चलते नगदी जब्त कर मामला संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि विधानसभा चुनाव के देखते हुए जहां सिरसा पुलिस द्वारा जिला के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया गया है, वहीं जिला के साथ लगती राजस्थान व पंजाब सीमा पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

नाकों पर की जा रही चेकिंग

नाकों पर से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों को चेक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आम जन से भी अपील की है कि अगर उनके आसपास किसी प्रकार का अवैध धंधा हो रहा है तो इस संबंध में पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular