मोटर चोरी करने वाले तीन आरोपी काबू।
सिरसा पुलिस ने खेत से चोरी हुई सबमर्सिबल मोटर के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की। गांव बुढाभाना के धर्मपाल ने 11 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
.
धर्मपाल ने पुलिस को बताया कि रात के समय अज्ञात लोग उनके खेत से ट्यूबवेल की सबमर्सिबल मोटर चुरा ले गए। गिरफ्तार आरोपी गांव बुढाभाना के ही रहने वाले हैं। आरोपियों पहचान वकील, कुलदीप और सुनील के रूप में हुई है।
तीनों आरोपी नशे के आदी
बड़ागुढा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।