सीसीटीवी फुटेज में पैट्रोल पंप पर खड़े ट्राले को ले जाता चोर।
सिरसा जिले में दिल्ली पुल के पास स्थित एक पैट्रोल पंप से साढ़े 40 लाख रुपए कीमत का ट्राला चुरा कर ले गए। पैट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की ये वारदात कैद हो गई। सिविल लाइन थाना सिरसा पुलिस ने ट्राला मालिक की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ
.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार सिरसा के सेक्टर 20 पार्ट तीन निवासी कुलदीप सिंह पुत्र साहब राम के पास बड़ा ट्राला है। कुलदीप सिंह का कहना है कि गत दिवस उसके ड्राइवर भूप सिंह ने रात को दिल्ली पुल पर स्थित श्याम फीलिंग सर्विस सेंटर पैट्रोल पंप पर ट्राला खड़ा किया था। 29 नवंबर देर रात डेढ़ बजे ट्राला चोरी हो गया। कुलदीप सिंह का कहना है कि उसने पैट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तो उसमें चोरी की वारदात कैद मिली।
पैट्रोल पंप पर खड़ा ट्राला।
गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
फुटेज में दिखाई दे रहा है कि ट्राला पैट्रोल पंप पर खड़ा है और डेढ़ बजे अज्ञात शख्स उसे चोरी करके ले जा रहा है। इसके बाद कुलदीप सिंह ने घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि कुलदीप सिंह के बयान पर अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना कैद हो गई है। पुलिस वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। अज्ञात शख्स की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।