Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeहरियाणासिरसा में 20 फुट तक धंसी सड़क: एक ही जगह बने...

सिरसा में 20 फुट तक धंसी सड़क: एक ही जगह बने दो गहरे गड्‌ढे, वाहनों का आवागमन किया गया बंद, लोग परेशान – Sirsa News


सिरसा में पॉलिटेक्निक रोड पर सड़क धंसने के बाद हुआ गहरा गड्‌ढा, जिसके पास की मिट्‌टी भी धंसते हुए।

सिरसा में अचानक से रानियां- पॉलिटेक्निक रोड पर सड़क धंसने से गहरा गड्‌ढा हो गया है। इस वजह से हादसे का अंदेशा बना है। इस रोड से हर समय लोग वाहन लेकर गुजरते रहते हैं। हालांकि, लोगों ने वहां से आवाजाही बंद कर दी है। मगर अभी तक प्रशासन ने सुध नहीं ली है।

.

जानकारी के अनुसार, सिरसा में रानियां- पॉलिटेक्निक रोड पर सड़क पर सबसे पुरानी सीवरेज लाइन बिछी हुई है। यह लाइन कई जगह पर डैमेज हो चुकी है। इस वजह से लीकेज होने की संभावना रहती है। लाइन लीकेज के चलते पिछले कुछ दिनों से सड़क धंस गई थी। इस वजह से वहां पर बैरिकेडिंग भी की हुई है।

मगर, अब शनिवार को सड़क और ज्यादा धंस गई और चारों ओर करीब 20 फुट चौड़ा और 20 से 30 फुट गहरा गड्‌ढा हो गया। इसके नजदीक ही एक और गड्‌ढा हो गया। यह सबसे व्यस्तम सड़क है। दोपहिया से लेकर फॉर व्हीलर वाहन एवं भारी भरकम वाहन भी इस रोड से गुजरते हैं। यह सड़क लगातार धंसती जा रही है। शनिवार को लोगों ने इस पर रोष भी जताया।

स्थानीय लोगों ने यह बताया कि यह रोड बहुत पुराना है और रोड पर तारकोल लेयर भी खस्ता हालत में हैं। अगर सड़क ज्यादा धंस गई तो बड़ा हादसा होने की संभावना है।

सिरसा में पॉलिटेक्निक रोड पर सड़क धंसने के बाद बने गहरे गड्‌ढे।

गड्‌ढा और ज्यादा गहरा होने की आशंका

आलम है कि अभी तक जन स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद एवं प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस सड़क का लंबे समय से काम अधर में लटका पड़ा है। यह दोनों गड्‌ढे आपस में लगातार धंसते जा रहे हैं। ऐसे में गड्‌ढा और ज्यादा गहरा होने की आशंका है।

सिरसा में पॉलिटेक्निक रोड पर सड़क धंसने के बाद हुआ गहरा गड्‌ढा।

सिरसा में पॉलिटेक्निक रोड पर सड़क धंसने के बाद हुआ गहरा गड्‌ढा।

नेता चुनाव में वोट लेने के लिए करते हैं वादे

स्थानीय लोग बोले कि यह हाल पिछले कई दिन से ऐसा ही है। रोड का काम पूरा नहीं हुआ है और डेढ़ साल से काम बीच में पड़ा है। यहां से आने-जाने में दिक्कत होती है। चुनाव के समय नेता वोट लेने के लिए विकास के वादे करते हैं, लेकिन अब कोई नहीं आ रहा। चाहे वह सांसद, विधायक हो या नगर परिषद चेयरमैन।

लोगों की मांग है कि सीवरेज लाइन को दुरुस्त करवाकर रोड ठीक किया जाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular