नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

किआ सिरोस भारतीय बाजार में किआ मोटर्स इंडिया की सबसे सेफ प्रीमियम SUV बन गई है। कार को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP या भारत NCAP) से क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन और चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो कि सभी वैरिएंट्स पर लागू होगी।
क्रैश टेस्ट में कार ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 30.21 और बच्चों की सेफ्टी के लिए 49 में से 44.42 पॉइंट हासिल किए। सिरोस BNCAP में टेस्ट की जाने वाली 11वीं और किआ की पहली गाड़ी है।
इससे पहले भारतीय एजेंसी में टाटा कर्व, टाटा कर्व ईवी, टाटा नेक्सॉन, टाटा नेक्सॉन ईवी, टाटा पंच ईवी, महिंद्रा XUV700, महिंद्रा XUV300, महिंद्रा थार, हुंडई क्रेटा और सिट्रोएन बेसाल्ट का क्रैश टेस्ट किया जा चुका है। टाटा की सभी कारों को क्रैश टेस्टे में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।