Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeस्पोर्ट्ससिर्फ एक ही फॉर्मेट में खेल पाएंगे रोहित, इन 3 वजहों से...

सिर्फ एक ही फॉर्मेट में खेल पाएंगे रोहित, इन 3 वजहों से अचानक लेना पड़ा रिटायरमेंट?


Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही अचानक संन्यास का ऐलान किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने कप्तान होते हुए भी खुद को पांचवें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा था। इस समय फॉर्म और फिटनेस रोहित का साथ नहीं दे रही है, जो शायद उनके जल्दी संन्यास लेने की वजह बनी हैं।

1. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित

रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम इंडिया उनकी कप्तानी में घर पर 0-3 से हार गई थी। इस सीरीज में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला और बाकी समय वह कीवी गेंदबाजों का आसान शिकार बने। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी पुरानी कहानी दोहराई गई और उनके बल्ले से 20 रनों से ज्यादा की कोई पारी नहीं निकली। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच से उन्होंने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा। उनके अभी संन्यास लेने की सबसे बड़ी वजहों से एक उनकी खराब फॉर्म रही है।

2. 38 साल के हो चुके हैं रोहित शर्मा

टेस्ट फॉर्मेट क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट है और यहां पर बल्लेबाज के धैर्य की असली परीक्षा होती है। रोहित शर्मा इस समय 38 साल के हो चुके हैं। वहीं 38 साल की उम्र में किसी भी बल्लेबाज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता है। वैसे भी टेस्ट क्रिकेट पांच दिन का होता है, तो यहां टिकने के लिए टेम्परामेंट की जरूरत होती है।

3. फिटनेस रही बड़ी समस्या

रोहित शर्म की फिटनेस भी बड़ी समस्या रही है। कई दिग्गज प्लेयर्स पहले भी उनकी फिटनेस पर सवाल उठा चुके थे, क्योंकि वह अन्य खिलाड़ियों की तुलना में थोड़े भारी नजर आते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भागते समय कई आसान से कैच छोड़े। रोहित के जल्दी टेस्ट से रिटायरमेंट लेने में फिटनेस बड़ी समस्या रही है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। अब उन्होंने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया है। अब उनका जलवा भारतीय फैंस को सिर्फ वनडे क्रिकेट में दिखेगा।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular