Vastu Tips For Dream Catcher : आजकल कई लोग अपने घर की साज सज्जा में नई नई चीजें शामिल कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है ड्रीम कैचर. यह न सिर्फ दिखने में सुंदर होता है, बल्कि इसे घर में लगाने से अच्छा माहौल भी बना रहता है. लोग इसे बुरे सपनों से बचाव के लिए अपने बेडरूम में लगाते हैं. मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि ड्रीम कैचर को लगाने का एक सही तरीका भी होता है. अगर इसे सही दिशा और सही जगह पर लगाया जाए, तो यह घर के माहौल को और भी अच्छा बना सकता है. ड्रीम कैचर को लेकर वास्तु में भी कुछ खास बातें बताई गई हैं, जिन्हें अपनाकर इसके असर को और बढ़ाया जा सकता है. आइए जानें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि घर में ड्रीम कैचर लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
मल्टीकलर ड्रीम कैचर का करें इस्तेमाल
मार्केट में ड्रीम कैचर कई रंगों में मिलते हैं. अगर आप इसे अपने घर के लिए खरीद रहे हैं, तो कोशिश करें कि वह मल्टीकलर हो. ऐसा माना जाता है कि कई रंगों से बना ड्रीम कैचर माहौल को ताजगी देता है और अच्छा असर डालता है.
यह भी पढ़ें – किन्नरों को दान देने से बरसेगी बुधदेव की विशेष कृपा, बुधवार को करें ये 5 उपाय, आएगी सुख-शांति और समृद्धि
ड्रीम कैचर लगाने की सही दिशा
ड्रीम कैचर को कमरे में कहीं भी नहीं लगाना चाहिए. इसे खास तौर पर बेडरूम की दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाना सबसे बेहतर रहता है. कोशिश करें कि इसे दीवार पर लगाएं, और ऐसी जगह हो जहां इसके नीचे से कोई न गुज़रे. इसे खुले में टांगना या पंखे के नीचे लगाना भी ठीक नहीं माना जाता.
धीरे धीरे हिलना है ठीक, तेज हवा में झूलना नहीं
अगर ड्रीम कैचर हल्की हवा में धीरे धीरे हिल रहा हो, तो यह सही है. लेकिन अगर वह बार बार तेज़ हवा में जोर जोर से झूल रहा हो, तो यह घर की शांति को प्रभावित कर सकता है. इसलिए ऐसी जगह चुनें जहां बहुत तेज़ हवा न हो.
कहां न लगाएं ड्रीम कैचर
कुछ खास जगहें ऐसी होती हैं जहां ड्रीम कैचर लगाना उचित नहीं माना जाता. जैसे कि इसे कभी भी बेड के ठीक सामने या सिरहाने के ऊपर नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई की जगह जैसे स्टडी टेबल के पास भी इसे न लगाएं. इससे पढ़ाई में ध्यान भटक सकता है.
यह भी पढ़ें – बुधवार के शुभ रंग: पहनें हरा और सफेद, जीवन में पाएं शांति और सकारात्मकता, मिलेगा भगवान गणेश का आशीर्वाद
बालकनी भी है एक अच्छा विकल्प
अगर आप चाहें, तो ड्रीम कैचर को बालकनी में भी लगा सकते हैं. यह वहां भी अच्छा असर डालता है और दिखने में भी सुंदर लगता है. बालकनी में हल्की हल्की हवा में हिलता ड्रीम कैचर देखने में भी अच्छा लगता है और घर की पॉजिटिव एनर्जी को बनाए रखने में मदद करता है.