सिवनी जिले के छपारा में शनिवार शाम 5:30 बजे चर्च के पास दो बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक सवार घायल हो गए।
.
घटना के समय एक बाइक सवार छपारा बस स्टैंड से बाजार की तरफ जा रहा था। दूसरा बाइक सवार बाजार से बस स्टैंड की ओर आ रहा था। चर्च के पास दोनों बाइकों की सीधी टक्कर हो गई।
मौके से गुजर रहे कुछ बाइक सवारों ने छपारा पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां दोनों का इलाज चल रहा है।
घायलों को बाइक से ले जाने की कोशिश करते राहगीर।
पुलिस कर रही घायलों की शिनाख्त
छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है। घायलों की पहचान और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस लगातार लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील कर रही है। इसके बावजूद लोगों की लापरवाही से हादसे हो रहे हैं।