Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeराज्य-शहरसिवनी कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार: जबलपुर रोड...

सिवनी कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार: जबलपुर रोड पर ट्रक से 50 मवेशी बरामद, क्रूरता से भरे थे जानवर – Seoni News


सिवनी कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से 50 मवेशियों को बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

.

कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि

मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर तत्काल टीम गठित कर दबिश दी गई। जब्त किए गए ट्रक (MP09HH1220) की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है, जबकि बरामद किए गए मवेशियों की कीमत करीब 3.30 लाख रुपए आंकी गई है।

QuoteImage

आरोपियों ने मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ट्रक में भरा था।

आरोपियों ने मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ट्रक में भरा था।

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मामला

गिरफ्तार आरोपियों में भोपाल के करौंद निवासी इमरान शेख (28) और भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र के पीर गेट निवासी जमील (33) शामिल हैं। इमरान के खिलाफ पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद किए गए सभी मवेशियों को गोशाला भेज दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular