सिवनी कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से 50 मवेशियों को बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
.
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि
मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर तत्काल टीम गठित कर दबिश दी गई। जब्त किए गए ट्रक (MP09HH1220) की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है, जबकि बरामद किए गए मवेशियों की कीमत करीब 3.30 लाख रुपए आंकी गई है।

आरोपियों ने मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ट्रक में भरा था।
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मामला
गिरफ्तार आरोपियों में भोपाल के करौंद निवासी इमरान शेख (28) और भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र के पीर गेट निवासी जमील (33) शामिल हैं। इमरान के खिलाफ पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद किए गए सभी मवेशियों को गोशाला भेज दिया गया है।