Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeमध्य प्रदेशसिवनी में कोतवाली पुलिस ने मवेशियों की तस्करी रोकी: 37 मवेशियों...

सिवनी में कोतवाली पुलिस ने मवेशियों की तस्करी रोकी: 37 मवेशियों के साथ आयशर ट्रक जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार – Seoni News


कोतवाली पुलिस ने 37 मवेशियों सहित ट्रक को किया जब्त

जिले में मवेशियों का अवैध परिवहन बढ़ रहा है, जिस पर रोक लगाने के लिए कोतवाली पुलिस सक्रियता से कार्रवाई कर रही है। ताजा घटना में कोतवाली पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते हुए एक ट्रक पकड़ा और 37 मवेशियों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

.

खैरी टेक बाइपास पर नाकाबंदी कर ट्रक रोका गया

कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार दोपहर 2 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। पुलिस ने खैरी टेक बाइपास के पास नाकाबंदी कर आयशर ट्रक क्रमांक MP50ZE2568 को रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 37 मवेशी मिले, जिनमें से 2 मवेशी मृत पाए गए। शेष मवेशियों को गौशाला भेजा गया।

पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में जुनैद खान (पिता फईम खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी तालाब के पास सूफी नगर, सिवनी), शाहरुख खान (पिता मरहूम महफूज खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी दीवान महल के पीछे, सिवनी), और जिशान खान (पिता शकील खान, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 11, अयोध्या बस्ती, थाना बरघाट) के नाम शामिल हैं।

ट्रक और मवेशियों की कुल कीमत 12.20 लाख रुपए आंकी गई

जब्त आयशर ट्रक की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए है, जबकि 37 मवेशियों की कीमत करीब 2.20 लाख रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक जयदीप सेंगर, और आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, अजेन्द्र पाल, सतीश इनवाती, रत्नेश कुशवाहा, और इरफान खान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular