सिवनी जिले की कान्हीवाड़ा पुलिस ने रविवार को भुरकुंडी गांव में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश दी। मौके से 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जबकि 4 आरोपी फरार हो गए।
.
थाना प्रभारी प्रीतम सिंह तिलगाम ने बताया कि पुलिस ने मौके से 83,000 रुपए नकद, 98,000 रुपए कीमत के 7 मोबाइल फोन और 16 लाख रुपए की हुंडई क्रेटा कार भी जब्त की। कुल जब्त संपत्ति की कीमत 17.86 लाख रुपए है।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रवीण अवधवाल, मोहित रजक, मसीउज्जमा उर्फ भैया पटरी, दिनेश उर्फ बड्डू, राजेश मरकाम और सुदेश वर्मा शामिल हैं। फरार आरोपियों में संत कुमार उर्फ नान्हू सराठे, दो इरफान खान और सत्यम धावड़े हैं।


