सिवनी जिले के ककरतला गांव के पास घंसौर से सियामऊ जा रहे दो लोग बाइक फिसलने से घायल हो गए। घायलों में दिलीप कुसराम (50) और सुगरू (45) शामिल हैं।
.
घटना दोपहर के समय हुई, जब दोनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। ककरतला गांव के पास बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने सुगरू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया।
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक।
घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को बार-बार वाहन सावधानी से चलाने की अपील की जाती है, लेकिन लापरवाही के कारण ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं।