दड़ाई सरकार के पास सुबह हुआ हादसा, घायल राजेश को जबलपुर मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
घंसौर थाना क्षेत्र में दड़ाई सरकार के पास सुबह 8 बजे एक सड़क हादसा हुआ। घंसौर से जबलपुर जा रहे 40 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में राजेश घायल हो गए।
.
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया।
घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दुर्घटना स्थल पर आमतौर पर लोगों और वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। घटना के समय वहां कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस लगातार लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील कर रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं।