सिवनी जिले के मोगली अभयारण्य और ग्राम जीरेवाड़ा की सीमा पर मादा बाघिन का शव मिला है। इसके बाद वन विभाग की टीम जांच कर रही है।
.
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम के समय भ्रमण के दौरान वन कर्मचारियों को एक बाघिन मोगली अभयारण्य और ग्राम जीरेवाड़ा के समीप जमीन मृत दिखाई दी।
इस बात की जानकारी वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और बाघिन के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जिस जगह बाघिन का शव मिला है। वहां बिजली करंट उपयोग करने की कुछ सामग्री भी मिली है। जिससे यह माना जा रहा है कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है।
संभावना है कि बाघिन की मौत करंट लगने से हुई
पेंच नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने रात 8 बजे बताया कि बाघिन की आयु लगभग 4-5 वर्ष थी। प्रथम दृष्टया बाघिन की मृत्यु करंट से हुई प्रतीत हो रही थी। शव के समीप करंट लगाने के अन्य साक्ष्य भी मिले। प्रकरण में जांच जारी है।