सिवनी जिले में एक मई को एक बारात में फोटो खींचने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। किंदरई पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
करकवाड़ा माल बरेली गांव के संतोष यादव बारात में आए थे। बटवानीटोला के हरिशंकर यादव और मुकेश यादव ने फोटो खींचने को लेकर उनसे विवाद किया। दोनों ने गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की भी की।
जब संतोष शादी के मंडप से बाहर निकले, तब दोनों आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने संतोष का गला दबाया और जमीन पर पटककर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
आरोपियों को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।
सीने और पेट में मारे थे मुक्के
किंदरई थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने स्वीकार किया कि फोटो खिंचवाने की बात पर विवाद हुआ और उन्होंने संतोष के सीने, पेट और पीठ पर मुक्कों से वार किए।