Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeबिहारसिविल कोर्ट लिपि सीपीटी परीक्षा की तैयारी: DM ने संबंधित अधिकारियों...

सिविल कोर्ट लिपि सीपीटी परीक्षा की तैयारी: DM ने संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश, 22 केंद्रों पर तकरीबन 11 हजार परीक्षार्थी देंगे एग्जाम – Bhagalpur News


बैठक में मौजूद डीएम नवल किशोर चौधरी।

जिला अधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा भवन में बैठक हुई। इसमें 22 दिसंबर को सिविल कोर्ट में लिपिक के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित प्रारंभिक जांच परीक्षा (पीटी) के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई।

.

बैठक में बताया गया कि परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी तृतीय पक्ष अधिकृत एजेंसी CF डाटा मेंशन रिसर्च सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। बैठक में डीएम की ओर से संबंधित एजेंसी के नोडल पदाधिकारी अभिषेक को परीक्षा लेने के लिए अधिकृत करने से संबंधित पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश

सभी एग्जाम सेंटर की कराई जाएगी वीडियोग्राफी

उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियो ग्राफी कराई जाएगी और अभ्यर्थियों की अच्छी तरह से स्क्रीनिंग (जांच) के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी बाहरी अधिकारी बिना पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे।

बैठक में बताया गया कि भागलपुर के 22 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 11 हजार अभ्यर्थी, 22 दिसंबर (रविवार) को परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दो पालियों में चलेगी।

मौके पर नोडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, डीडीसी एसडीओ नवगछिया, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular