जिले में एक ओर जहां पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर लगातार सफलता हासिल की जा रही है, वहीं दूसरी ओर गांवों में सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।
.
इस कार्यक्रम के तहत मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं, जिसमें ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और उन्हें मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की जा रही हैं। सोमवार को जिले के रेंगानार में सीआरपीएफ 111 बटालियन द्वारा एक सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों को बैग और जरूरतमंदों को साइकिल, कंबल, साड़ी, टीवी, सोलर लाइट सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में गंजेनार, रेंगानार, मसेनार, धनिकरका और गढ़मिरी ग्राम पंचायतों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्होंने स्वास्थ्य जांच करवाई।
सीआरपीएफ के डॉक्टर विनोद कुमार द्वारा बीमार मरीजों की जांच की गई। इस मौके पर सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी के कमांडेंट ने कहा कि “सबके साथ, सबका विकास” के सिद्धांत के साथ सीआरपीएफ कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अब ग्रामीण बड़ी संख्या में मुख्यधारा में लौट चुके हैं। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी विवेक सिंह, सहायक कमांडेंट प्रदीप कुमार सहित अन्य सीआरपीएफ अधिकारी भी मौजूद थे।