Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeमध्य प्रदेशसीएमएचओ ने वार्ड बॉय को निलंबित किया: काम में लापरवाही बरतने...

सीएमएचओ ने वार्ड बॉय को निलंबित किया: काम में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई; 8 आशा निष्क्रिय घोषित – Shivpuri News



काम में लापरवाही बरतने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर में कार्यरत वार्ड बॉय संजय शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 8 आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवाही की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया क

.

इसी कड़ी में पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नियमित संविदा वार्ड वाय संजय शर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए। इसी तरह आयुष्मान कार्ड बनाने और सर्वे काम में लापरवाही बरतने वाली 8 आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित करने की कार्रवाई की गई है।

जिन आशाओं को कार्रवाई हुई है। उनमें खनियाधांना के ग्राम सालोरा से सुमन राजा, ग्राम रही से गीता साहू सहित विकासखंड बदरवास के ग्राम अटलपुर से उषा यादव, ग्राम झंडी गीता ओझा, ग्राम कुटवारा से शमीना बानो, ग्राम सालौन से रामश्री गुर्जर, ग्राम गरगटू से लक्ष्मी बंजारा, ग्राम अगरा से आशा कार्यकर्ता रीता धाकड़ शामिल है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular