Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeहरियाणासीएम नायब सैनी का होडल दौरा कल: गो सेवा धाम अस्पताल...

सीएम नायब सैनी का होडल दौरा कल: गो सेवा धाम अस्पताल का करेंगे उद्घाटन, मंडी में जनसभा को करेंगे संबोधित – Palwal News


डीसी जिले के अधिकारियों व विधायक के साथ सीएम के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करते हुए।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 30 अप्रैल को होडल का दौरा करेंगे। वे गो सेवा धाम अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों

.

विधायक-डीसी ने किया निरीक्षण

होडल विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन ने बताया कि जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। प्रशासन और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और अन्य जरूरी इंतजामों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक कड़ी सुरक्षा और मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी।

कार्यक्रम स्थल का दौरा करते डीसी व विधायक।

सभी प्रबंध निर्धारित समय से पहले पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान पलवल शुगर मिल के प्रबंध निदेशक विकास यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

विधायक ने अधिकारियों से की बैठक

होडल से भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह ने पुरानी अनाज मंडी स्थित जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के बाद जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल का दिन होडल सहित जिला पलवल की जनता के लिए ऐतिहासिक दिन होगा, क्योंकि 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय है और इस शुभ अवसर पर सीएम विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular