Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीएस एक्ट के मामलों में फरार 6 अपराधी: बरेली पुलिस ने...

सीएस एक्ट के मामलों में फरार 6 अपराधी: बरेली पुलिस ने प्रत्येक पर घोषित किया 20 हजार का इनाम – Bareilly News


बरेली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बरेली पुलिस ने सीएस एक्ट के तहत वांछित छह अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कदम उठाया है। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने सभी आरोपितों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

सभी आरोपियों पर सीएस एक्ट की धारा 3/5/8 के तहत मुकदमे दर्ज हैं। वांछित अपराधियों में साहिल पुत्र अशफाक, सलीम हड्डू पुत्र जमील, यासमीन पुत्र यासीन और रिजवान उर्फ पिन्ना पुत्र ईस्माइल शामिल हैं। इनके अलावा मोनीस उर्फ मुन्ना पुत्र फरीद और मन्तासिर पुत्र नवाब हुसैन भी वांछित हैं।

साहिल ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल का रहने वाला है। सलीम हड्डू कसाई टोला का निवासी है। यासमीन मीर की पेट का रहने वाला है। रिजवान कजरी टोला का निवासी है। मोनीस थाना खजुरिया, रामपुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह थाना पुलभट्टा, उधमसिंह नगर, उत्तराखंड में रहता है। मन्तासिर ग्राम भूजा, थाना भोजीपुरा का निवासी है।

पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। आम जनता से अपील की गई है कि इन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी मिले तो नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular