सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर।
सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। शहर कोतवाली पुलिस ने महिला नेता की शिकायत पर सांसद के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
.
तैलिक महासभा से जुड़ी पीड़िता का आरोप है कि सांसद राकेश राठौर ने उसे शादी का झांसा देकर और राजनीति में करियर बनाने का वादा करके चार साल तक शारीरिक शोषण किया। महिला ने अपनी शिकायत के साथ कॉल रिकॉर्डिंग सहित कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के अनुसार, महिला द्वारा लगाए गए आरोपों और दिए गए साक्ष्यों की गहन जांच के बाद ही सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।