अभिषेक सिंह, सीतापुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्सीडेंट के बाद मौके पर जमा भीड़।
सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र में एक कार और बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। हादसा कार चालक को नींद आने के कारण हुआ।
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के केसरीगंज निवासी अशोक मिश्रा अपने साले रामसेवक के साथ बाइक से सीतापुर जा रहे थे। सीतापुर-लहरपुर मार्ग पर कार चालक नींद की वजह से गलत दिशा में आ गया। इससे बाइक और कार की सीधी टक्कर हो गई।

हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट पहन रखा था। इसी वजह से उनके सिर में गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को पहले सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।