सीतापुर में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर खेत मालिक द्वारा एक मजदूर की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्या व एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए नामजद आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की विवेचना के लिए पुलिस पोस्टमार्टम का
.
मामला महमूदाबाद कोतवाली कोतवाली इलाके का हैं। यहां सदरपुर के इनायतपुर निवासी राकेश गौतम (40) पुत्र हीरालाल गौतम अपने बेटे इंद्रजीत (19) व ऐबापुर के धनपाल समेत करीब एक दर्जन लोग सोमवार को मजदूरी पर धान काटने महमूदाबाद के पचदेवरी के शोभाराम वर्मा पुत्र राम सागर के वहां गए थे। बताया जाता है कि इस दौरान सोमवार खेत मालिक राकेश व सुखनंदन को धान की भरी ट्राली को खाली करवाने लेकर गए थे।
आरोप है कि इस दौरान दोनों जब खेत वापस आए तो खेत मालिक शाम करीब पांच बजे वापस वहां पहुंचा और मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए वहां से राकेश को बुलाकर अपने साथ ले गया। चोरी का आरोप लगाकर खेत मालिक शोभाराम वर्मा अपने भाई चमन के साथ घर पर राकेश की लाठियों से पिटाई की और मरणासन्न अवस्था में खेत के एक कोने में डाल दिया। साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीओ दिनेश शुक्ल ने बताया कि मृतक बेटे इंद्रजीत की तहरीर पर खेत मालिक शोभाराम वर्मा व उसके भाई चमन वर्मा के खिलाफ हत्या व एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी शोभाराम ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर खेत के पास से घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है।
एक बीघा जमीन पर चलता परिवार मृतक रराकेश को घर के बंटवारे में मात्र एक बीघा जमीन ही मिली थी। राकेश के चार बच्चे हैं। सबसे बड़ा लड़का रंजीत (25) है, जिसकी शादी हो गई है और वह शादी के बाद से अलग रह रहा है। दूसरे नंबर पर पुत्री पूजा है, जिसकी शादी हो चुकी है। तीसरे नम्बर पर बेटा इंद्रजीत (18) व उसके बाद चौथी संतान छोटी बेटी अंकिता (08) वर्ष है । राकेश मेहनत-मजदूरी करके ही परिवार का भरण-पोषण करता था।