Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeबिहारसीतामढ़ी की बेटी ने राजस्थान में रचा इतिहास: वनस्थली विद्यापीठ से...

सीतामढ़ी की बेटी ने राजस्थान में रचा इतिहास: वनस्थली विद्यापीठ से दो स्वर्ण पदक जीते, अब UPSC की तैयारी में जुटीं अर्पिता – Sitamarhi News



राजस्थान के प्रतिष्ठित वनस्थली विद्यापीठ के 41वें दीक्षांत समारोह में बिहार के सीतामढ़ी जिले की बेटी अर्पिता राज ने दो स्वर्ण पदक हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन किया है। डुम्हारपट्टी गांव की रहने वाली अर्पिता को रानी लक्ष्मीबाई स्वर्ण पदक और डॉ. एमएल

.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के चेयरमैन प्रो. टीजी सीताराम ने 30 जनवरी 2025 को आयोजित समारोह में अर्पिता को यह सम्मान प्रदान किया। अर्पिता ने 11वीं और 12वीं कक्षा (2022-2024) में लगातार प्रथम श्रेणी हासिल की। विशेष रूप से, 12वीं कक्षा में राजनीति विज्ञान और इतिहास विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए।

पंचायत समिति सदस्य अरविंद चौधरी की पौत्री और रणजीत कुमार मुन्ना की बेटी अर्पिता वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में राजनीति विज्ञान की छात्रा हैं। पुपरी से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाली अर्पिता का लक्ष्य सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल परिवार बल्कि पूरे सीतामढ़ी जिले को गौरवान्वित किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular