Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
Homeबिहारसीतामढ़ी के सरकारी अस्पतालों में मिलेंगी 151 तरह की दवाएं: 14...

सीतामढ़ी के सरकारी अस्पतालों में मिलेंगी 151 तरह की दवाएं: 14 तरह की जांच भी होगी मुफ्त, हर सेंटर पर प्रत्येक महीने 300 मरीजों का होगा इलाज – Sitamarhi News



सीतामढ़ी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिले के सभी 17 प्रखंडों में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर अब 151 प्रकार की दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदने की परेशानी

.

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जेड जावेद के अनुसार, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) को इन दवाओं की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को प्रतिमाह कम से कम 300 मरीजों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करनी होंगी।

14 प्रकार के जांच की भी होगी सुविधा

स्वास्थ्य सुविधाओं में एक और महत्वपूर्ण जोड़ यह है कि अब इन केंद्रों पर 14 प्रकार की जांचें भी की जाएंगी, जिनमें रक्त, शुगर, बीपी और हीमोग्लोबिन जैसी आवश्यक जांचें शामिल हैं। प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी नियमित रूप से इन केंद्रों की समीक्षा और मूल्यांकन करेंगे, जिससे सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण और गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित होगी, क्योंकि उन्हें अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं अपने नजदीक ही मिल सकेंगी। इससे मरीजों को प्रखंड या जिला अस्पताल जाने की आवश्यकता कम होगी और स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

जिसके लिए सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर एक-एक आईटी लैब टेक्नीशियन भी नियुक्त की गई है। अब लोगों को जांच के लिए पंचायत से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही लोगों को खर्च भी नहीं होगा। केंद्र पर मरीज का इलाज और खून जांच भी मुफ्त में किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular