Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeबिहारसीतामढ़ी में थानाध्यक्ष को दांत काटकर भागा बदमाश: आर्म्स एक्ट में...

सीतामढ़ी में थानाध्यक्ष को दांत काटकर भागा बदमाश: आर्म्स एक्ट में हुआ था गिरफ्तार, नाना के घर में घुसकर पीछे के दरवाजे से हुआ फरार – Sitamarhi News



सीतामढ़ी के बैरगनिया में आर्म्स एक्ट का एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद थानाध्यक्ष को दांत काट कर फरार हो गया। घटना बैरगनिया थाना क्षेत्र के जोड़ियाही गांव की है। जहां आर्म्स एक्ट का पकड़ा गया आरोपित थाना लाने के दौरान देर शाम थानेदार के हाथ

.

दांत काटकर पकड़ की ढीली

जख्मी थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्र के जोड़ियाही गांव स्थित फरार आरोपी के ननिहाल में वें सशस्त्र बल के साथ शाम 7.30 बजे छापेमारी कर फरार आरोपी उरूज खान को पकड़ लिया। लेकिन वह जोर-जोर से हल्ला कर अपने परिजनों को बुलाते हुए धक्का मुक्की कर भागने की हर संभव कोशिश करने लगा।

सफल नहीं होने पर आरोपी की बहन खुशी खानम उनके हाथ की कलाई में दांत काटकर मांस खिंचते हुए लहुलुहान कर दिया। इसके कारण दर्द से थानेदार की पकड़ ढीली हो गयी और आरोपी भागकर अपने नाना के घर में घुसा। फिर पिछले दरवाजे से भाग निकला है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को भगाने के मामले में जोरियाही गांव निवासी जलील अहमद खान के पुत्र आरोपी उरुज खान, उसके छोटे भाई शाहिद खान, उसकी मां रेशमी खानम, बहन खुशी खानम और नाना रेयाज अहमद की पत्नी शमीम खानम के विरुद्ध कांड दर्ज किया है। इसमें पुलिस गिरफ्त से भगाने, पुलिस के साथ मारपीट करने आदि आरोप लगाए गए है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular