Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeमध्य प्रदेशसीधी जिला अस्पताल में 2 दिन बिजली कटौती: 25-26 अप्रैल को...

सीधी जिला अस्पताल में 2 दिन बिजली कटौती: 25-26 अप्रैल को सुबह 6 से 10 बजे तक आपूर्ति नहीं; रेल लाइन प्रोजेक्ट का होगा काम – Sidhi News



सीधी जिला अस्पताल में 25 और 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह कटौती ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के कारण की जा रही है।

.

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 33 केवी सिटी-01 लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। यह लाइन अस्पताल की मुख्य बिजली आपूर्ति लाइन है। इस दौरान कुछ स्थानों पर 13 मीटर ऊंचे पोल भी लगाए जाएंगे।

जिला अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू और नवजात गहन चिकित्सा इकाई जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं हैं। इसके अलावा ऑक्सीजन सप्लाई, एक्स-रे और सोनोग्राफी विभाग भी बिजली पर निर्भर हैं।

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से वैकल्पिक बिजली व्यवस्था की मांग की है। उनका कहना है कि समय पर जनरेटर या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी जरूरी है। इससे आपात स्थिति में मरीजों को परेशानी नहीं होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular