सीधी जिले में आवास केवाईसी के नाम पर लोगों से ठगी की गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
.
बीते दिनों ग्राम रोजहा के इंद्रलाल कोल ने जिले के बहरी थाने पहुंचकर शिकायती पत्र दिया गया था। उनके खाते से आवास केवाईसी के नाम पर दो अज्ञात लोगों ने पैसा निकाल लिया। इसके अलावा 7 अन्य लोगों के खाते से भी पैसे निकाले गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है। गुरुवार शाम 5 बजे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बहरी थाना प्रभारी राकेश बैस ने बताया है कि आवास केवाईसी के नाम पर ठगी की जानकारी मिलते ही विवेचना की गई थी। इसी दौरान आरोपियों की पहचान रितेश मिश्रा और राजकुमार मिश्रा दोनों निवासी ग्राम पहाड़ी उत्तरी टोला के रूप में हुई है। इसके बाद आरोपी रितेश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ की गई तो आरोपी के पास से 45 हजार रुपए नकदी और बायोमेट्रिक मशीन जब्त की है।