सीधी में बुधवार को एक वीडियो सामने आया। जिसमें दिखा रहा है कि चलती टीवीएस जुपिटर स्कूटी में अचानक आग लग गई। घटना मंगलवार (11 मार्च) कोतवाली रोड स्थित पोस्ट ऑफिस के पास की है।
.
घटना के दौरान आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने पानी और मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया। लोगों की सूझबूझ से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूटी से पहले धुआं निकला और फिर देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है।
सूचना मिलते ही कोतवाली रोड पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूटी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों की नियमित जांच कराएं और सतर्क रहें।