शिवपुरवा के पास शाम 5 बजे हादसा हुआ है।
सीधी जिले के शिवपुरवा के पास बुधवार शाम 5 बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 55 साल के प्रेमसागर तिवारी घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा उनके पैर से टकराया, जिससे पैर कट गया।
.
प्रेमसागर तिवारी सीधी से सामान लेकर अपने गांव मझरेती जा रहे थे। तभी शिवपुरवा के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वे सड़क पर गिर पड़े और ट्रैक्टर का पिछला पहिया उनके पैर के ऊपर से निकल गया।
प्रेमसागर ने बताया की मै बाई तरफ से अपनी बाइक से जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेक्टर की टक्कर हो गई जिसमे मै घायल हो गया।
इसी ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मारी है।
स्थानीय लोगों ने घायल प्रेमसागर को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। थाना कोतवाली प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।