सीधी जिले की जनपद पंचायत कुसमी में विकास कार्यों रविवार को विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। विकास कार्यों में 9 सड़कों और 3 तालाबों का निर्माण शामिल है। शंकरपुर से गोतरा, रामपुर में बजवाई से रक्साडोल और उमरिया में पंचायत भवन से खेतवाही टोला तक सड़
.
डेढ़ करोड़ से होंगे विकास कार्य
मझिगवां, हर्दी, भंगवार, कतरवार, सोनगढ़ और गैवटा में भी नई सड़कों का निर्माण होगा। जल संरक्षण के लिए रौहाल (कोटमा) और रौहाल (खरहनाडोल) में अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा। दुबरी कला में एक नया तालाब भी बनेगा। सभी सड़कें 800 से 1400 मीटर लंबी होंगी। इन सभी विकास कार्यों पर कुल 1.59 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
दिव्यांगों को मिली सहायता सामग्री
कार्यक्रम के दौरान 19 दिव्यांगजनों को सहायता सामग्री वितरित की गई, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।
कार्यक्रम में विधायक कुंवर सिंह टेकाम और जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह और शुमन कोल मौजूद रहे।
सांसद बोले- लोगों को बुनियादी सुविधाएं देना हमारी जिम्मेदारी
सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने विस्थापन की राशि बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने सीधी-टिकरी फोर लेन मार्ग की स्वीकृति की जानकारी दी, जिससे क्षेत्र में यातायात और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।