Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeमध्य प्रदेशसीधी में पोते ने दादा को डंडों से पीटा, मौत: पत्नी...

सीधी में पोते ने दादा को डंडों से पीटा, मौत: पत्नी के भागने से नाराज था युवक; 70 वर्षीय बुजुर्ग मरते दम तक पीटता रहा – Sidhi News


सीधी जिले के टिकरी गांव में एक पारिवारिक विवाद ने भयानक रूप ले लिया। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे 24 वर्षीय शिवम साकेत ने अपने 70 वर्षीय दादा भागीरथी साकेत की डंडों और पत्थरों से पीटकर हत्या कर दी।

.

घटना की शुरुआत बीती रात हुई, जब शिवम की पत्नी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ घर से भाग गई। शिवम ने इस संबंध में मड़वास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

दादा की फटकार से भड़का

जब वह घर लौटा, तो उसके दादा ने उसे फटकार लगाई। दादा ने कहा कि उसकी पत्नी उसके गलत व्यवहार और गाली-गलौज की वजह से घर छोड़कर गई है। दादा की यह बात शिवम को इतनी नागवार गुजरी कि उसने आवेश में आकर पास पड़े डंडे और पत्थर से उन पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से भागीरथी साकेत की मौके पर ही मृत्यु हो गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular