जाम लगाने ग्रामीणों ने मिनी ट्रक सड़क पर खड़ा कर दिया।
सीधी में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेरपुर में अज्ञात ने हनुमान जी की मूर्ति खंडित कर दी। इससे नाराज लोगों ने गुरुवार दोपहर 1 बजे चक्काजाम कर दिया। 2 घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। प्रदर्शन में मझरेठी के लोग भी शामिल रहे। जानकारी लगते ही
.
प्रदर्शन में ग्राम शेरपुर मझरेठी के लोग शामिल रहे।
ग्रामीण बोले- 30 पुरानी थी हनुमान जी की प्रतिमा
ग्रामीण ऋषभ सिंह ने बताया, हनुमान जी की मूर्ति करीब 30 साल पुरानी थी। ग्रामीणों की मदद से मंदिर का निर्माण भी कराया जा रहा था। इसमें 10 गांवों के लोगों की आस्था है। मंदिर में प्रतिदिन पूजा होती थी।
एक दिन पहले बुधवार देर शाम आरती करने के बाद मंदिर बंद किया गया था। आज सुबह 9 बजे मंदिर का दरवाजा खोला, तो मूर्ति खंडित मिली। जिसने ने भी ये हरकत की है, उसपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

चक्काजाम से 2 घंटे तक रास्ता बंद रहा।
अज्ञात के खिलाफ केस
एडिशनल एसपी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।