घायल की हालत गंभीर है। उसका इलाज रीवा के संयज गांधी अस्पताल में हो रहा है।
सीधी जिले में एक सड़क हादसे में सांसद की बहू की कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में हो रहा है। उसकी हालत गंभीर है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत बेहद नाजुक है।
.
जानकारी के अनुसार, घटना 2 अप्रैल की है। सीधी से कॉलेज से पढ़ाई करके लौट रहे अनिल द्विवेदी निवासी अकोरी गांव को पडेनिया गांव के पास पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। कार का नंबर MP53 JE 5663 है, जो सीधी सांसद राजेश मिश्रा के बेटे अनूप मिश्रा की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है।
आरोप- टक्कर के बाद तड़पते रहा घायल घायल युवक के चाचा नागेन्द्र द्विवेदी ने आरोप लगाया कि टक्कर के बाद सांसद की बहू मौके से सीधे घर चली गईं। घायल तड़पता रहा।
अनिल को पहले जिला अस्पताल, फिर जबलपुर और नागपुर तक ले जाया गया। नागपुर में हालत में सुधार न होने के चलते परिजन निराश होकर उसे वापस रीवा ले आए। अब उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सांसद पुत्र की सफाई, कार ड्राइवर चला रहा था मामले पर सांसद के बेटे अनूप मिश्रा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा “मैं स्वीकार करता हूं कि मेरी पत्नी की कार से दुर्घटना हुई है, लेकिन उस वक्त कार वह खुद नहीं चला रही थीं। उनका पैर कुछ दिन पहले फ्रैक्चर हो चुका है और वो कार की पिछली सीट पर बैठी थीं। कार ड्राइवर चला रहा था। हादसे के बाद घायल युवक को हमारे ही नर्सिंग होम लाया गया था, फिर सिटी स्कैन के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।”
उन्होंने यह भी कहा कि वह पुलिस की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और पीड़ित परिवार के साथ हैं।
सांसद की बहू पर असंवेदनशीलता का आरोप पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ला ने इस मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सांसद की बहू पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि जिस संवेदनशीलता की जरूरत थी, वह घटना के बाद नहीं दिखी।