Sunday, April 13, 2025
Sunday, April 13, 2025
Homeबिहारसीवान में रामनवमी पर दिखी सांप्रदायिक एकता: श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य...

सीवान में रामनवमी पर दिखी सांप्रदायिक एकता: श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा, मुस्लिम समाज ने रामभक्तों को पिलाया शरबत – Siwan News



सीवान में रामनवमी के अवसर पर हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। पूरा शहर भगवा रंग में सराबोर हो गया। गांधी मैदान से शुरू हुई भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा जेपी चौक, अस्पताल मोड़, बबुनिया मोड़, टेलहट

.

यात्रा में भगवान श्रीराम की लीला और राम दरबार की भव्य झांकियां सजाई गईं। हनुमान जी की शक्ति का भी प्रदर्शन किया गया।

रामभक्तों को पिलाया पानी और शरबत

मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया। उन्होंने रामभक्तों को पानी और शरबत पिलाया। ओम शांति इंटरप्राइजेज समेत कई व्यवसायियों ने भी फल और मिठाई का वितरण किया। शहर की गलियों और चौराहों पर भगवा झंडे लहराए। युवाओं ने अपने घरों और वाहनों पर भगवा ध्वज लगाए। हर चौक और प्रवेश द्वार पर ‘मेरे राम आ रहे हैं’ जैसे भावनात्मक संदेश वाले होर्डिंग लगाए गए।

प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। शोभायात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के स्वयंसेवकों ने भी सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग किया। ‘जय श्री राम’ के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular