सीसीटीवी निगरानी में हो रहा बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन
बालाघाट में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया है। मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है, जिसकी मॉनिटरिंग भोपाल बोर्ड से की जा रही है।
.
कॉपियों की जांच में पारदर्शिता लाने के लिए रोल नंबर की जगह बारकोड सिस्टम अपनाया गया है। अंक सीधे बारकोड के जरिए बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं। मूल्यांकन केंद्र में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया गया है।15 मार्च से शुरू हुए मूल्यांकन कार्य में 400 प्रशिक्षित शिक्षकों में से अभी केवल 91 शिक्षक ही शामिल हुए हैं। इसका कारण स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम और बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा बताई जा रही है।
उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शरद ज्योतिषी के अनुसार, मूल्यांकन चार चरणों में होगा। पहला चरण 15 मार्च से, दूसरा 22 मार्च से, तीसरा 31 मार्च से और चौथा चरण 6 अप्रैल से शुरू होगा। सभी चरणों में कुल 2 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा।
वर्तमान में दसवीं के हिंदी और बारहवीं के हिंदी, अंग्रेजी और आईटी विषयों का मूल्यांकन चल रहा है। दूसरे चरण में दसवीं के अंग्रेजी-संस्कृत और बारहवीं के विज्ञान-वाणिज्य विषय, तीसरे में दसवीं के गणित-सामाजिक विज्ञान और बारहवीं के अन्य विषय तथा चौथे चरण में बचे हुए विषयों का मूल्यांकन होगा।
