सीहोर के दोराहा थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे स्थित काका ढाबे से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1.970 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए आंकी गई है।
.
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन और एसडीओपी पूजा शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी वहीद खान को गिरफ्तार किया गया है। सिकंदरगंज गांव का रहने वाला आरोपी वहीद नेशनल हाईवे पर स्थित काका ढाबे पर गांजे के साथ खड़ा था। मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 और बीएनएस की धारा 111(3) के तहत मामला दर्ज किया है।