तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी को सम्मानित करते हुए सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्बवाल व पूर्व छात्र नेता
हिमाचल के औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने रविवार को राजकीय बहु तकनीकी संस्थान सुंदरनगर के सभागार में आयोजित पॉलिटेक्निक पूर्व छात्रसंघ (एसपीएसए) की तृतीय पूर्व छात्र मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में सुंदरनगर विधानसभ
.
इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर पुष्प माला पहना कर अनावरण किया तथा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
पूर्व छात्र संघ से जुड़े वरिष्ठ नागरिक राजेश धर्माणी को सम्मानित करते हुए
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र मिलन समारोह बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे कार्यक्रमों से पूर्व छात्रों को सालों बाद शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों से मिलने का अवसर उपलब्ध होता है। साथ ही पिछले वर्षों में कॉलेज में हुए विभिन्न परिवर्तनों को देखने का भी मौका मिलता है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर पुष्प माला पहना कर अनावरण किया
उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र संघ से जुड़े जो वरिष्ठ नागरिक हैं, उन्होंने समाज की समस्याओं का समाधान में सहयोग किया है तथा वे हिमाचल के विकास के लिए जीवन भर सेवाएं दे रहे है। किसी भी संस्थान के लिए पूर्व छात्र ब्रांड एंबेसडर होते हैं। उन्होंने कहा कि बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर हिमाचल का सबसे पुराना संस्थान है।
यहां के छात्र विभिन्न पदों पर देश और विदेश में अपनी सेवाओं से प्रदेश का नाम रोशन कर रहें हैं। पूर्व छात्र संघ बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर की बेहतरी के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने नए छात्रों से आग्रह किया कि वे भी संघ से जुड़ कर संस्थान को निरंतर प्रगति की राह पर ले जाएं।
उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र संघ विभिन्न सामाजिक कार्य भी कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए भेंट किए।उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक पूर्व छात्र संघ सुंदरनगर के विकास कार्यों के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च कर चुका है।
बता दें, कि सुंदरनगर बहुतकनीकी संस्थान वर्ष 1959 में शुरू हुआ था तथा यह संस्थान एनएएसी एक्रिडिएट संस्थान है। यहां से निकले हुए छात्रों ने पिछले 65 साल में चाहे वो इंजीनियरिंग का क्षेत्र हो, शिक्षा का या राजनीति का हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है।