नक्सलियों का सामान बरामद कर जवान लौटे हैं।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के कैंप पर जवानों ने धावा बोला है। हालांकि, फोर्स के आते ही नक्सली कैंप में अपना सारा सामान छोड़कर घने जंगल में भाग निकले। जवानों ने मौके से हथियार समेत अन्य सामान बरामद किया है। मामला जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र क
.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि भेज्जी थाना क्षेत्र के जंगलों में कोंटा एरिया कमेटी के भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों को मौके से निकाला गया था। जवान जग दंतेशपुरम के जंगल में पहुंचे तो यहां नक्सलियों का कैंप था।
जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों को जवानों के आने की सूचना मिल गई थी। जवान कैंप पर धावा बोल दिए। हालांकि, तब तक नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले। जवानों ने मौके से नक्सलियों का डंप किया सामान बरमाद किया। इसमें एक भरमार बंदूक, टिफिन बम, टीवी समेत भारी मात्रा में सामान हैं। जवान सुकमा लौट आए हैं।