अवैध खनन पर पुलिस ने की कार्रवाई।
हमीरपुर जिले में सुजानपुर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ब्यास नदी के किनारे सुजानपुर से सुचूही क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान में 8 ट्रैक्टर और 4 JCB मशीनें जब्त की हैं।
.
एसएचओ सुजानपुर राकेश धीमान के अनुसार, पकड़े गए 8 ट्रैक्टरों में से 4 के चालान मौके पर ही कर दिए गए और उनसे 20 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूला गया। शेष 4 ट्रैक्टरों के मामले को कोर्ट में भेजा गया है। साथ ही, लीज पॉइंट से पकड़ी गई 4 JCB मशीनों को पुलिस थाना सुजानपुर लाया गया है।
पुलिस ने JCB मालिकों से आवश्यक दस्तावेजों की मांग की है। अधिकारियों का कहना है कि यदि दस्तावेज सही पाए जाते हैं, तो मशीनें छोड़ दी जाएंगी, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।