Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeछत्तीसगढसुपेला अंडर ब्रिज में ऑयल से भरा टैंकर पलटा: पहुंची फायर...

सुपेला अंडर ब्रिज में ऑयल से भरा टैंकर पलटा: पहुंची फायर ब्रिगेड, फोम का स्प्रे कर किया गैस को कंट्रोल, बड़ी दुर्घटना टली – durg-bhilai News


फोम का स्प्रे मारकर ऑयर के रिसाव को कम करते दमकल कर्मी

बीती देर रात भिलाई में सुपेला स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के अंदर एक ऑयल से भरा हुआ टैंकर पलट गया। इससे वहां गैस बनने लगी। सूचना मिलते ही दुर्ग से फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची। टीम ने फोम का स्प्रे करके निकले वाली गैस को कंट्रोल किया। फिलहाल अंडर ब्रिज

.

जानकारी के मुताबिक सुपेला से सेक्टर की ओर जा रहा एक टैंकर CG04 JD 3956 मंगलवार-बुधवार रात 12.15 बजे अचानक स्व. विद्यारतन भसीन सेतु (सुपेला अंडर ब्रिज) के बीचोबीच पलट गया। ट्रक में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील ऑयल भरा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ब्रिज से आवागमन को तत्काल बंद कराया।

स्व. विद्यारतन भसीन सेतु सुपेला

इसके बाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग कार्यालय को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही वहां दमकल की टीम घटनास्थल पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने पहले वहां की स्थिति की आंकलन किया। इसके बाद पहले टैंकर को पानी से ठंडा किया। इसके बाद उसे फोम से स्प्रे करके नहला दिया गया। इससे ट्रक से रिस रहा ऑयल कम हो गया।

फोम के स्प्रे से बंद हुआ टैंकर से ऑयल का रिसाव

फोम के स्प्रे से बंद हुआ टैंकर से ऑयल का रिसाव

टल गई बड़ी अनहोनी

अग्निशमन विभाग का कहना है कि यदि ऑयल के लीकेज को नहीं रोका जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रैफिक को नियंत्रित किया। भट्ठी पुलिस ट्रक के पलटने के कारणों की जांच कर रही है।

अंडर ब्रिज के अंदर पलटा हुआ टैंकर

अंडर ब्रिज के अंदर पलटा हुआ टैंकर

काफी तेज रफ्तार में था टैंकर

लोगों ने बताया कि ऑयल से भरा टैंकर काफी तेज रफ्तार में था। उसने जब घड़ी चौक के पास टर्न लिया तो वहां भी उसकी स्पीड कम नहीं हुई। उसने उसी स्पीड से अंडर ब्रिज के अंदर भी गाड़ी चलाई। इसके कारण अचानक ब्रिज के अंदर मोड़ आ जाने ड्राइवर अपना संतुलन खो दिया और टैंकर ग्रिल को तड़ते हुए मोड़ में पलट गया। हालाकि इसमें किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

टैंकर हटाने का कार्य जारी

रात में टैंकर से तेल का रेसाव तो बंद कर दिया गया था, इसके बाद जिस साइड की लेन में टैंकर बलटा है उसे बेरीकेट्स लगाकर बंद कर दिया गया है। फिलहाल अंडर ब्रिज से धीरेधीरे गाड़ियों का एक साइड से आवागमन जारी है। इधर पुलिस और निगम के लोग मिलकर टैंकर को ब्रिज के अंदर से हटाने का कार्य कर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular